कबीरधाम

संभागायुक्त श्री वासनिकर ने की निर्वाचन से संबंधित तैयारियों और योजनाओं की समीक्षा

कवर्धा – दुर्ग राजस्व संभाग के संभागायुक्त श्री दिलीप वासनिकर ने सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक लेकर विधानसभा निर्वाचन 2018 से संबंधित तैयारियों और विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, परदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराना हम सभी का दायित्व है, इस कार्य के लिए पूरी गंभीरता और टीम भावना के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश कुमार शरण ने निर्वाचन से संबंधित तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के दोनां विधानसभा-कवर्धा एवं पंडरिया के निर्वाचन के लिए मतदान दलों का गठन हो गया है, मतदान दलों का प्रशिक्षण भी चल रहा है। उन्होंने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही ईवीएम और व्हीव्हीपैट मशीनों का प्रदर्शन कर मतदाताओं को इसके बारे मे बताया जा रहा है। संभागायुक्त श्री वासनिकर ने त्रुटि रहित मतदाता सूची के प्रकाशन में विशेष सावधानी बरतने, मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने, संवेदशील मतदान केन्द्रों में अतिरिक्त सावधानी अपनाने, वाहन व्यवस्था, कानून व्यवस्था के साथ ही आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। श्री वासनिक ने कलेक्ट्रेट में स्थापित मॉडल मतदान केन्द्र का भी अवलोकन किया और वहां बनाएं गए बूथ में ईवीएम-व्हीव्हीपैट मशीन के प्रदर्शन के बारे में वहां उपस्थित मास्टर ट्रेनर्स से जानकारी ली।
श्री वासनिक ने बैठक में राज्य एवं केन्द्र शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के क्रियान्वयन में स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के बीच समन्वय स्थापित कर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को ई-कोर्ट में दर्ज प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने तथा पूरी गंभीरता और निष्पक्षता के साथ राजस्व प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए। इसी तरह महिला एवं बाल विकास अधिकारी को बच्चों के कुपोषण में कमी लाने, खाद्य अधिकारी को समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए किसान पंजीयन एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न भण्डारण और जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के प्रबंधक को युवाओं को स्वरोजगार के लिए अधिक से अधिक प्रकरण स्वीकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए धान एवं गन्ना की खेती के साथ-साथ मछली पालन, डेयरी एवं उद्यानिकी फसलों के लिए प्रेरित करने के लिए कृषि विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुंदन कुमार, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कवर्धा श्री विपुल गुप्ता, पंडरिया श्री अनिल सिदार एवं बोडला श्री अभिषेक अग्रवाल सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!