जिले को मिलेगी 52 कमरें और 6 हाल का नया भव्य पॉलीटेक्नीक कॉलेज भवन की सौगात
मुख्यमंत्री डॉ सिंह करेंगे लाकार्पण, कलेक्टर ने तैयारियों का जायजा लिया
कवर्धा- प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह प्रदेश व्यापी अटल विकास यात्रा के दूसरे चरण में कबीरधाम जिले को तकनीकि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भव्य पॉलीटेक्नीक महाविद्यालय भवन और 50 सीटर गल्स छात्रावास भवन की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री डॉ.सिंह ने वर्ष 2016 में इन भवनों के निमार्ण के लिए भूमिपूजन किया था जो लोकार्पण के लिए तैयार है। विकास यात्रा के पहले चरण के बाद मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कबीरधाम जिले को प्रदेश के पहले मत्स्यकीय महाविद्यालय भवन का लोकार्पण किया था। कबीरधाम जिले के लिए अब उच्च शिक्षा के क्षेत्र में यह दोनों महाविद्यालय मील का पत्थर साबित होगी।
कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने आज मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के प्रदेश व्यापी अटल विकास यात्रा के दूसरे चरण के तहत कबीरधाम जिले के लिए संभावित तिथियों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन के आलाफसरों के साथ तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह अटल विकास यात्रा के दौरान पॉलीटेक्नील कॉलेज के नए भव्य भवन की सौगात देंगे। राज्य शासन द्वारा पॉलीटेक्नीक कॉलेज 8 करोड़ 90 लाख रूपए की लागत से तैयार किया जा रहा है, जिसमें अध्ययन और लैब के लिए 52 कमरें है और 6 बडे हॉल है। यह कॉलेज भवन भू-तल और प्रथम तल पर स्थित है। इसी प्रकार 1 करोड़ की लागत से 50 सीटर गर्ल्स छात्रावास भवन भी लगभग तैयार हो गया है।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में पॉलीटेक्नीक कॉलेज कवर्धा के नवीन शाला परिसर के पीछे भवन में संचालित हो रहा है। कबीरधाम जिले में संचालित पॉलीटेक्नीक कॉलेज में कुल 90 सीट है। कॉलेज में तीन अलग-अलग बं्रांच में पढ़ाई होती है, जिसमें इलेक्ट्रानिक इंजीनियरिंग ब्रांच के 30 सीट, इलेक्ट्रानिक एवं टेलीम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग बांच के 30 सीट और कम्यूटर साइंस एवं इजीनियरिंग बांच के 30 सीट है। नए भवन की सैगात मिलने के बाद इस महाविद्यालय के विद्यार्थियों को सर्वसुविधा युक्त कैम्पस की सौगात मिलेगी।
इसके अलावा कलेक्टर ने स्मार्ट सिटी के तर्ज पर विकसित हो रहे कवर्धा नगर पालिका के विभिन्न नए निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्हांने कवर्धा हाईटेक बस स्टैण्ड निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए तथा नवम्बर माह तक कार्य पूरा करने के लिए कहा। उन्होने पीजी कॉलेज मैदान में निमार्णाधीन ऑडिटोरियम लागत 4 करोड़ 44 लाख रूपए, राजनांदगांव मार्ग पर निर्माणाधीन भोरमदेव आदिवासी कन्या शिक्षा परिसर लागत 11 करोड़ 61 लाख रूपए, सकरी नदी सौदर्यीकरण, चौपाटी निर्माण लागत 48 लाख 50 हजार रूपए, दर्रीपारा तीन तालाब सौदर्यीकरण लागत लगगभ 76 लाख रूपए, बापूजी की कुटिया लागत 14 लाख 61 हजार रूपए, नन्हे कदम बाल उद्यान लागत 25 लाख रूपए के सौदर्यीकरण, वीवीपैट मशीन स्ट्रांग रूप भवन लागत लगभग 35 लाख रूपए के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया तथा इस माह के अंत तक सभी निर्माण कार्यों को पूरा करने के संबंध में विभाग को निर्देश दिए। कलेक्टर ने जलसंसाधन विभाग परिसर के पास निर्माणाधीन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य भवन का भी अवलोकन किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पीजी कॉलेज के पीछे खाली परिसर में आक्सीजोन तैयार किया जाएगा। इसकी तैयारियों लगभग पूरी हो गई है। इसी तरह खाली भूखण्ड में इंडोर स्टेडियम भी तैयार किया जाएगा। कलेक्टर ने निमार्ण एंजेसी को कार्य प्रांरभ करने के निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान कवर्धा अनुविभागीय अधिकारी श्री विपुल गुप्ता, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री के.पी.सत, जलसंसाधन विभाग और नगरीय निकाय के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित थे।