कोरबा

जब स्कूल के अंदर गोह सांप घुस गया सब बच्चे रह गए स्तब्ध

त्रैमासिक परीक्षा में नही हुआ कोई व्यवधान

 

गेवरा- दीपका से सुशील तिवारी की रिपोर्ट

गेवरा- दीपका सरस्वती शिशु मंदिर गेवरा प्रोजेक्ट में परीक्षा चल रही थी । तभी अचानक कही से खतरनाक जहरीला गोह सांप स्कुल के अंदर प्रवेश कर गया ।
चूंकि विद्यालय में परीक्षा संचालित थी तो किसी को भी उसकी उपस्थिति का एहसास नहीं हुआ ।
प्रति दिन की भांति ही प्राचार्य शांति लाल राठौर विद्यालय में राउंड के लिए निकले ठीक उसी दौरान प्राचार्य की नज़र उस गोंह साँप पर पड़ी और उन्होंने बिना किसी भय के उस गोंह सांप को पकड़कर विद्यालय परिसर के बाहर निकाल दिया।
उस समय सभी शिक्षकगण व छात्र/छात्राएं स्तब्ध भयभीत और आश्चर्य चकित हो गए थे जब प्राचार्य द्वारा जहरीले गोंह सांप को स्वयं पकड़कर विद्यालय से बाहर ले गए ।
यहां चल रही त्रैमाशिक परीक्षा में किसी भी प्रकार का व्यवधान और रुकावट नहीं हुआ।
प्राचार्य के निडरता की चर्चा पूरे स्कूल के साथ साथ नगर में भी हो रही हैं।

वर्सन -प्रचार्य शांतिलाल राठौर ने बताया कि परीक्षा के दौरान कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो और विद्यार्थी शांतिपूर्वक परीक्षा दे सकें इसलिए मैंने गोह सांप को पकड़कर विद्यालय परिसर से बाहर दूर छोड़ आया।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!