कोरबा
दीपका विस्तार परियोजना में पदस्थ सीनियर मेकेनिक पुरषोतम पटेल और उनकी पत्नी का कार एक्सीडेंट में निधन
दूसरे कार में सवार अन्य दो का भी घटना स्थल में हुई मौत।
गेवरा- दीपका से सुशील तिवारी की रिपोर्ट
गेवरा दीपका- आज शनिवार को दीपका विस्तार परियोजना में पदस्थ पुरषोतम पटेल सीनियर मैकेनिक वर्कशॉप और उनकी पत्नी श्री मति सुनीता पटेल का कार एक्सीडेंट में निधन हो गया है ।वे ससुराल सिवनी निजी कार्यक्रम में शामिल होने बड़े भाई ओम प्रकाश के साथ जा रहे थे । मंडला के पास बिछिया थोडा गांव के पास नेशनल हाइवे मुख्य मार्ग में घटना है । ओम प्रकाश गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर किया गया है ।वही घटना में दूसरे कार में सवार CEO संकेत जी और उनकी रिश्तेदार की भी हुई मौत।