छत्तीसगढ़रायगढ़रायपुर

मुख्यमंत्री ने खरसिया में किया 239 करोड़ रुपए के  निर्माण कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास

लगभग 178.33 करोड़ रुपए की लागत के करूभांठा-रक्शापाली-कछार- उसरौठ-तारापुर- पुटकापुरी-सुपा मार्ग उन्नयन कार्य का शिलान्यास

ग्राम बायंग- रानीगुढ़ा-उसरौट-कुसमुरा मार्ग पर 16.97 करोड़ रुपए की लागत से मांड नदी पर निर्मित उच्च स्तरीय सेतु का लोकार्पण

लगभग 1429 हितग्राहियों को 19 लाख रुपए की सामग्री का वितरण

रायपुर- मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने आज रायगढ़ जिले के तहसील मुख्यालय खरसिया में प्रदेशव्यापी अटल विकास यात्रा के दौरान आयोजित आमसभा में क्षेत्रवासियों को लगभग 239 करोड़ 26 लाख रुपए की लागत के 41 कार्यों की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने इनमें से 205 करोड़ 45 हजार रुपए की लागत से 27 कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास तथा 34 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से 14 कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर 1429 हितग्राहियों को 19 लाख 24 हजार रुपए की लागत की सामग्री और सहायता राशि का वितरण किया गया।

मुख्यमंत्री ने जिन नये स्वीकृत कार्यों का शिलान्यास किया, उनमें लगभग चार करोड़ 61 लाख रुपए लागत से तिऊर-तुरेकेला-सरवानी मार्ग में सपनई नाला पर बनने वाला उच्च स्तरीय सेतु, एक करोड़ 94 लाख रुपए की लागत से ग्राम चपले के समीप दंतार नाला पर बनने वाला एनीकट, खरसिया बायपास का उन्नयन कार्य 2.40 कि.मी.लागत 12 करोड़ 62 लाख रुपए, 178 करोड़ 33 लाख रुपए की लागत से करूभांठा- रक्शापाली-कछार- उसरौठ-तारापुर- पुटकापुरी-सुपा मार्ग के उन्नयन एवं चैड़ीकरण का कार्य सहित सीमेंट कांक्रीट सड़क, नाली निर्माण, अहाता निर्माण, शेड निर्माण, पहुंच मार्ग, पुल-पुलियों के कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री जिन कार्यों का लोकार्पण किया, उनमें 16 करोड़ 97 लाख रुपए की लागत से ग्राम बायंग- रानीगुढ़ा-उसरौट-कुसमुरा मार्ग के मांड नदी पर निर्मित उच्च स्तरीय सेतु और 8 करोड़ 84 लाख रुपए की लागत से जबलपुर-आड़पथरा मार्ग के मांड नदी पर निर्मित उच्चस्तरीय सेतु, लगभग 76 लाख रुपए की लागत से बर्रा, नवागांव और भूपदेवपुर में शासकीय हाईस्कूल भवन, खरसिया में 38 लाख रुपए की लागत से निर्मित हाट-बाजार निर्माण, लगभग 2 करोड़ 47 लाख रुपए की लागत से निर्मित स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट्स काम्पलेक्स, 18.15 लाख रुपए की लागत से मालधक्का रोड से स्पोर्ट्स काम्पलेक्स तक सीसी रोड कार्य सहित विभिन्न कार्य शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 1429 हितग्राहियों को 19 लाख 24 हजार रुपए की लागत का सामग्री और सहायता राशि वितरित की। डाॅ. सिंह ने आमसभा में संचार क्रांति योजना स्काई के तहत 642 हितग्राहियों को मोबाईल, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 500 हितग्राहियों को गैस कनेक्शन, 30 किसानों को स्प्रेयर पम्प, 20 हितग्राहियों को पंप, 20 हितग्राहियों को स्प्रिंकलर, 100 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री मृदा स्वास्थ्य पत्रक, हितग्राहियों को ट्राय सायकल, श्रवण यंत्र, मोटराईज्ड ट्राय सायकल, तेन्दूपत्ता प्रोत्साहन पारिश्रमिक बोनस राशि, चरणपादुका और 55 हितग्राहियों को सायकल वितरित किए।

 

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!