कबीरधाम
मुख्यमंत्री का स्वागत हल एवं धान की बाली से बने माला से स्वागत किया अजीत चंद्रवंशी ने
कवर्धा- अटल विकाश यात्रा में पहुचे मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह एवं सांसद अभिषेक सिंह का कुई कुकदूर में आयोजित अटल विकास यात्रा में छ ग राज्य कृषक कल्याण परिषद छ ग शासन सदस्य अजीत चंद्रवंशी द्वारा कृषको के चना प्रोत्साहन राशि के लिए कृषको की और से आभार व्यक्त करते हुए कृषको का प्रतीक हल एवम धान की बाली से निर्मित माला से स्वागत किया।