कोरबा

13 सूत्रीय मांगो को लेकर ठेका श्रमिको ने किया काम बंद

गेवरा-दीपका से सुशील तिवारी की रिपोर्ट

दीपका – एसईसीएल दीपका क्षेत्र के लगभग 450 ठेका श्रमिक प्रबंधन एवं ठेकेदारों के शोषण से परेशान होकर के 19 सितंबर से काम बंद कर 13 सूत्री मांग को लेकर के हड़ताल कर रहे थे किंतु प्रबंधन के कान में जूं तक नहीं रेंगने के कारण आज ठेका श्रमिकों ने श्रमिक चौक दीपिका में सुबह 6:00 बजे से चक्का जाम कर दिया. सुबह से ही एसईसीएल प्रबंधन चक्का जाम समाप्त कराने की प्रयास करते रहे किंतु सफलता नहीं मिली ठेका श्रमिकों का कहना था कि एसईसीएल दीपका के ठेकेदारों द्वारा ठेका श्रमिकों के साथ घोर आर्थिक, शारीरिक व मानसिक शोषण एवं अन्याय के खिलाफ हम सब एक हैं जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती हम लोग अपना आंदोलन समाप्त नहीं करेंगे. दोपहर 12:00 बजे दीपका थाना प्रभारी शरद चंद्रा के द्वारा आंदोलन के प्रमुख नेतृत्वकर्ता दीपका कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष रजनीश मरावी, अशोक भारिया , बेल कुंवर, चंपाल सिंह ,रमेश कश्यप सहित अन्य आंदोलन कारियो को समझाइश दिए जाने पर आंदोलनकारियों ने चक्का जाम समाप्त कर पुलिस प्रशासन के समक्ष महाप्रबंधक एवं ठेकेदारो से वार्ता के लिए तैयार हुए. वार्ता के दौरान दीपका थाना प्रभारी शरद चंद्रा ,महाप्रबंधक श्री चंदेरिया, गोविंद सिंह राजपूत, विशाल शुक्ला ब्लॉक अध्यक्ष जनता कांग्रेस, एवं ठेकेदारों के मध्य वार्ता में श्रमिकों का प्रतिदिन ₹50 का बढ़ोतरी, श्रमिकों के पी एफ का आठ दिवस के अंदर जानकारी एवं जिन श्रमिको का पी एफ नहीं कट रहा है एक माह के अंदर सभी श्रमिकों का पीएफ काटा जाएगा, सेफ्टी के लिए प्रत्येक श्रमिकों को जूता, हेलमेट एवं डस्ड मांस का वितरण 15 दिवस के अंदर करने की बात, प्रत्येक श्रमिकों को प्रतिमाह, 26 दिन से कम का हाजिरी नहीं दिया जाएगा एवं आंदोलन के दौरान जितने श्रमिकों को काम से पृथक कर दिया गया था उन्हें पुनः काम में लिया जाएगा इन बिंदुओं पर सहमति पश्चात ठेका श्रमिकों द्वारा आंदोलन समाप्त किया गया. छत्तीसगढ़ ठेका श्रमिक संघ के अध्यक्ष रजनीश मरावी ने कहा कि 1 माह के अंदर हमारे सभी मांगों को यदि पूर्ण नहीं किया गया तो हम पुनः उग्र आंदोलन करने हेतु बाध्य होंगे !

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!