कबीरधाम
कुई-कुकदूर की आमसभा में जुटी ऐतिहासिक भीड़
मुख्यमंत्री की प्रमुख घोषणाए
कवर्धा- मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कुई-कुकदूर की आमसभा में बोक्करखार विकास खंड बोड़ला में मीडिल स्कूल खोलने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कुई कुकदूर में समुदायिक भवन के लिए 20 लाख रुपये , बोड़ला में आदिवासी भवन के लिए 20 लाख रुपये, कुई और कुकदूर ग्राम पंचायत में सीमेंट कंक्रीट सड़क के लिए 10-10 लाख रुपये की स्वीकृति दी। मुख्यमंत्री ने कुई कुकदूर की आम सभा में फेन नदी से छीर पानी जलाशय तक फीडर केनाल निर्माण के लिए सर्वे कराने की घोषणा की।