कवर्धा- संभाग स्तरीय मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण ‘शिक्षाश्री’ से व्याख्याता (एलबी) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांपादह रूपचंद जायसवाल को अलंकृत किया गया। दुर्ग के बीआईटी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 10 हजार नकद राशि समेत प्रशस्ति पत्र, श्रीफल, शॉल व शील्ड भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया। इसके पहले भी श्री जायसवाल को अक्षय शिक्षण समिति रायगढ़ द्वारा शिक्षक पुंज से सम्मानित किया जा चुका है। ग्राम पंचायत से लेकर जिला तक इनके उत्कृष्ट कार्य के लिए भी इन्हें सम्मानित किया गया है। नोडल स्तर पर नोडल रत्न से वर्तमान जिला शिक्षा अधिकारी पीएस ध्रुव ने भी इन्हें सम्मानित किया था। स्कूल में अध्यापन के अपने खास तरीके से इनकी पहचान बनी है। शिक्षा में नवाचार को बढ़ावा देने समेत छात्रों के बीच जागरूकता पर भी इन्होंने ध्यान दिया है। इन्होंने स्कूल में पौधरोपण, खेलकूद, व्यायाम, रेडक्रॉस, योगासन आदि क्रियाकलाप भी बेहतर ढंग से संचालित किए हैं।
Check Also
Close