कबीरधाम
सड़क पर बैठे मवेशी को बचाने के चक्कर में अचानक लगाई ब्रेक, बाइक सवार 3 लड़के घायल
कवर्धा – लोहारा रोड पर साईं मंदिर के सामने सड़क पर बैठे मवेशी को बचाने के चक्कर में बाइक सवार 3 लड़के हादसे का शिकार हो गए। घटना गुरुवार शाम पौने 8 बजे की है। घायल लड़कों को डायल- 112 वाहन की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक घायल राजेन्द्र चतुर्वेदी, सुरेश और अजय तीनाें रविदास वार्ड कवर्धा के रहने वाले हैं। गुरुवार शाम को तीनाें एक ही मोटर साइकिल से भागूटोला की ओर से कवर्धा आ रहे थे। तभी लोहारा रोड पर साईं मंदिर के सामने सड़क पर बैठे मवेशी को बचाने के चक्कर में अचानक ब्रेक लगाई। इससे बाइक स्लीप हो गई और उस पर सवार तीनाें लड़के घसीटने हुए स्टॉपर से जा टकराए। घायल राजेन्द्र और सुरेश को गंभीर चोंट आई है। वहीं अजय को सामान्य चोट लगी है। तीनाें को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।