कबीरधाम

दिव्यांग राय सिंह बैगा का सपना हुआ साकार : सिलाई मशीन पाकर हुए गदगद

कलेक्टर ने राय सिंह को दी सिलाई मशीन

कवर्धा- जन्म से दिव्यांग राय सिंह बैगा के हौसले को उस समय नई उड़ान मिल गई, जब उन्हें मुख्यमंत्री सिलाई सहायता योजना के तहत सिलाई मशीन मिली। कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने आज उन्हे श्रम विभाग में असंगठित कर्मकारों के लिए संचालित मुख्यमंत्री सिलाई योजना के तहत सिलाई मशीन और इससे संबंधित आवश्यक सामग्री भी प्रदान किया। रायसिंह बैगा अब इस सिलाई मशीन को अपनी धर्मपत्नी कुम्हारिन बैगा को तोहफे के रूप में भेंट करेंगे। दरअसल रायसिंह बैगा पंडरिया विकाखण्ड के ग्राम तेलियापानी का रहने वाले है। उसकी पत्नी कुम्हारिन बैगा श्रम विभाग में असंगठित कर्मकार में पंजीकृत हितग्राही है। चर्चा के दौरान मालूम हुआ कि अटल विकासयात्रा कुई-कुकदूर में आयोजित आमसभा में सिलाई मशीन सामग्री वितरण की सूची में उनकी पत्नी का नाम शामिल था। उन्होने बताया कि चुंकि उनकी पत्नी गर्भवती है, इसलिए वह सामग्री वितरण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकी। इसलिए वह सिलाई मशीन लेने के लिए जिला कार्यालय आए थे। रायसिंह ने बताया कि सिलाई मशीन पाकर परिवार का सपना पूरा हो गया है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह सिलाई मशीन उनके परिवार के आर्थिक विकास का जरिया बनेगा। उनकी पत्नी को इस सिलाई मशीन के माध्यम से गांव स्तर पर रोजगार भी मिलेगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री पीएस धुव एवं श्रम विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।

*सरकारी योजनाओं के तहत मिल रही सुविधाओं से बेहद खुश है राय सिंह के परिवार*

दिव्यांग रायसिंह ने बताया कि जिले के पंडरिया विकासखंड के अंतिम छोर के गांव तेलियापानी में रहने के बाद भी उन्हे सरकारी योजनाओं को भरपूर लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि वे जन्म से दिव्यांग है। पूरा परिवार उनके ऊपर आश्रित है। दिव्यांग होने की वजह से उन्हे समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रतिमाह 350 रूपए का पेंशन मिल रहा है। दिव्यांग होने की वजह से उन्हे खाद्य विभाग द्वारा गुलाबी राशन कार्ड मिला है। इस कार्ड के माध्यम से उन्हे 35 किलो चांवल प्रतिमाह मिलता है। इसके अलावा उन्हे शक्कर, मिट्टी तेल, निःशुल्क नमक मिलता है। इस सामग्री से उनका परिवार अराम से गुजर-बसर कर लेता है। उनहोने यह भी बताया कि उनकी पत्नी मनरेगा में भी पंजीकृत है इस लिए उन्हें गांव में रोजगारमूलक काम भी आसानी से मिल जाता है।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!