रियायती दर पर शक्कर वितरण की तिथि में वृद्धि अब 05 अक्टूबर 2018 तक मिलेगा
कवर्धा- अध्यक्ष भोरमदेव शक्कर कारखाना ने बताया कि भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित कवर्धा में अंशधारी सदस्यों को रियायती दर पर शक्कर का विक्रय दिनांक 13 सितंबर 2018 से 30 सितंबर 2018 तक निर्धारित था, जिसे बढ़ाकर 5 अक्टूबर 2018 तक निर्धारित किया गया है। 28 सितंबर 2018 तक कुल 18 हजार से अधिक अंशधारी सदस्यों को रियायती दर पर शक्कर का विक्रय किया जा चुका है। जिन अंशधारी सदस्यों के द्वारा अभी तक अपने हिस्से के शक्कर का उठाव नहीं किया गया है, ऐसे अंशधारी सदस्यों को भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित कवर्धा अपील करती है कि वे अनिवार्य रूप से 05 अक्टूबर 2018 को सांय 5.30 बजे तक अपने हिस्से के शक्कर का उठाव भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित कवर्धा राम्हेपुर के कार्यालय से कर लेवें। 05 अक्टूबर 2018 के बाद रियायती दर पर शक्कर का विक्रय/वितरण कार्य बंद किया जायेगा।