कबीरधाम
पराक्रम पर्व पर रविवार को होगा देशभक्तिमय संगीत का कार्यक्रम
कवर्धा- सर्जिकल स्ट्राईक दिवस के गरिमापूर्ण आयोजन के लिए कवर्धा के संगीत महाविद्यालय भवन में रविवार को देश-भक्ति से परिपूर्ण विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शाम 6 बजे से 9 बजे के मध्य होगा। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति और देश प्रेम पर आधारित मंचीय कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके अलावा स्कूली विद्यार्थियों द्वारा भी गरिमापूर्ण सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगा। आयोजन की तैयारियों की जा रही है। पराक्रम पर्व पर आयोजित इस कार्यक्रम में कवर्धा के सम्मानित जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी संस्थानों सहित सभी गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति के लिए आग्रह किया गया है।