कबीरधाम
अटल विकास यात्रा में कल पिपरिया में पहुचेंगे मुख्यमंत्री, जोरशोर से तैयारी में जुटे कवर्धा विधायक अशोक साहू
कवर्धा- अटल विकास यात्रा के दूसरे चरण के दौरे पर मुख्यमंत्री सोमवार को कवर्धा विधानसभा के पिपरिया नगर पंचायत में 11.30 बजे हवाई मार्ग से पहुचेंगे। कवर्धा विधायक अशोक साहू ने बताया कि कल मुख्यमंत्री पिपरिया पहुंच कर आमसभा को सम्बोधित करेंगे। यहाँ हमने ग्रामीणों , कृषकों , हितग्राहियों एवं कार्यकर्ताओं समेत आम लोगों के लिए बैठक व्यवस्था की है। यहां 50 हजार लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री करोड़ों रुपये की योजनाओं का शिलान्यास एवं भूमिपूजन करेंगे। साथ ही हितग्राहियों को उज्ज्वला गैस सिलेंडर, श्रमिकों को विभिन्न सामग्री भी प्रदान करेंगे।