कबीरधाम

शारदा संगीत महाविद्यालय के तबला शिक्षक श्री हरनदास रूस में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सुफी फेस्टीवल में करेंगे प्रतिनिधित्व

कवर्धा- कवर्धा में संचालित शारदा संगीत महाविद्यालय के तबला शिक्षक श्री हरन दास मानिकपुरी रूस देश में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सुफी फेस्टीवल में तबला संगत कार के रूप में प्रतिनिधित्व करेंगे। वे छत्तीसगढ़ से प्रख्यात सुफी एवं कबीर भजन गायक पद्यश्री भारती बंधु के साथ तबला संगत कार के रूप में आज रूस राष्ट्र के लिए रवाना हुए है। शारदा संगीत महाविद्यालय के तबला शिक्षक के रूप में पहले शिक्षक है,जिन्हे विदेश में आयोजित सुफी फेस्टीवल में प्रतिनधित्व करने का अवसर मिल रहा है। उनके चयन के लिए कवर्धा नगर वासियों ने उन्हे बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उल्लेखनीय है कि कवर्धा के संगीत शारदा महाविद्यालय, खैरागढ़ के इंदिरा संगीत विश्व विद्यालय से संबद्ध है। पिछले 12 सालों से शारदा संगीत महाविद्यालय में तबला शिक्षक के रूप में पदस्थ है। उन्होने अपनी सेवाकाल में देश के विभिन्न राज्यों असाम, उत्तरप्रदेश, मेघालय , मध्यप्रदेश के भोपाल, ओडिसा सहित अन्य राज्यों में आयोजित संगीत फेस्टीवल कार्यक्रम में तबला वादक के रूप में भाग ले चुके है। उनके इस उपलब्धि के लिए कवर्धा नगर पालिका अधिकारी श्री अतुल अग्रहरि संयोजक श्री गुरू प्रसाद जी शर्मा विशिष्ट तबला बादक संतोष तिवारी, अशोक शर्मा, मनीष सोनी, दिलीप ठाकुर, रमेश भट्ट और दिनेश साहू ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!