कबीरधाम

सांसद अभिषेक सिंह ने बिरकोना रूर्बन कलस्टर की सौगत मिलने पर बधाई दी

कवर्धा- लोकसभा सांसद श्री अभिषेक सिंह ने भी आमसभा को संबोधित किया। सांसद श्री सिंह ने क्षेत्र की जनता को बिरकोना रूर्बन कलस्टर की सौगत मिलने पर बधाई दी। उन्होंने बताया कि इस मिशन के प्रथम चरण में कलस्टर में सम्मिलित गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सीसी रोड़, पेयजल, बिजली आदि कार्यो के लिए सात करोड़ रूपये की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, इससे क्षेत्र के विकास को एक नया आयाम मिलेगा। सांसद श्री सिंह ने बताया कि कबीरधाम जिले का प्रदेश में चना उत्पादन के क्षेत्र में भी प्रमुख स्थान है। शासन द्वारा प्रदेश के किसानों को चना प्रोत्साहन राशि प्रदान करने का प्रावधान किया है। चना उत्पादक किसानों को प्रति एकड़ डेढ़ हजार रूपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। इस योजना के अंतर्गत कबीरधाम जिले में चना उत्पादक किसानों को 117 करोड़ रूपये प्रोत्साहन राशि वितरित की जायेगी। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा किसानों की आर्थिक उन्नति के लिए अनेक निर्णय लिये गये है। आम सभा को कवर्धा विधायक श्री अशोक साहू ने भी संबोधित किया। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए किये गये विभिन्न कार्यो का उल्लेख किया।
इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री मोतीराम चन्द्रवंशी, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष डॉ सियाराम साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष पटेल, कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण, पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उम्मेद सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!