कबीरधाम
मुख्यमंत्री ले उड़े डॉ सियाराम साहू को
कार्यकर्ताओ में उत्साह का माहौल,
लोगों में चर्चा का विषय,टिकट को मान रहे हैं तय
कवर्धा- अटल विकास यात्रा में पिपरिया पहुचे मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सभा समाप्त होने के बाद पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ सियाराम साहू को अपने साथ ले हैलीकॉप्टर में ले उड़े। चुनावी वर्ष में लोग तरह तरह की राजनैतिक एंगल निकाल रहे हैं,लेकिन ज्यादातर लोग अब यह मतलब निकाल रहे हैं कि डॉ सियाराम साहू का टिकट लगभग तय है ।
अब देखना होगा कि आज की यह दृश्य किस करवट बैठती है। लेकिन इतना तो तय है कि मुख्यमंत्री के साथ अकेले उनके हैलीकॉप्टर में जाना डॉ सियाराम साहू के लिए राजनीतिक संजीवनी साबित हो सकती है। वही उनके चाहने वालों में खुशी की लहर है। वही आने वाला समय ही बताएगा कि आज मुख्यमंत्री के साथ हैलीकॉप्टर का सफर डॉ सियाराम साहू के लिए कितना कारगार साबित होगा।