घर मे ही बंधक बनाकर के लूटने वाले डकैत, चढ़े पुलिस के हत्थे
कवर्धा पुलिस की बड़ी कामयाबी
कप्तान ने कुकदूर थाना प्रभारी की थपथपाई पीठ
कवर्धा- जिले के कुकदूर थाना अंतर्गत चाकू की नोक पर घर से जेवरात सहित 50 हजार रुपए की सामग्री लूटने वाले आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अभी भी एक आरोपी फरार चल रहा है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है. दरअसल मामले की रिपोर्ट वनांचल ग्राम रुखमीदादर निवासी फागूराम ने थाने में दर्ज कराया था. 15 सितंबर की रात्री करीब 6 नकाबपोश अज्ञात बदमास उसके घर पर आएं और धमकाते हुए उसके घर पर घुस गए. घुसते ही घर के लाइट को बंद कर दिया, पूरी वारदात को अंजाम देते तक टार्च का उपयोग किया। जिनमें से एक बदमाश घर के बाहर दरवाजे पर खड़ा रहा. बदमाशों ने अपने चेहरों को कपड़े से ढका हुआ था. डकैतों ने फागूराम को धमकाते हुए कहा था इसी दौरान एक बदमाश ने फागूराम के गले में चाकू लगाकर घर में रखे पैसा व गहने की जानकारी पूछी, डर से फागूराम ने पेटी की चाबी सौप दी और पेटी में रखे नगदी व जेवरात ले भागे थे।