breaking lineकबीरधाम
जिला मुख्यालय से 60 KM दूर मिला नक्सली पर्चा
सर्चिंग अभियान तेज
कवर्धा – जिले के चिल्पी थाना के शंभूपीपर गांव में नक्सलियों ने नक्सली पोस्टर चस्पा कर पुलिस की मुखबिरी करने वालो को सीधे तौर पर धमकी दी है। ये पोस्टर सोमवार को शंभूपीपर गांव के पंचायत , स्कूल, और बिजली के खंबें पर चिपकायें गये है। जिसमे उन्होनें साफ तौर पर वनांचल गांव बोक्करखार महलीघाट और शभूपीपर गाव वालों को पुलिस मुखबिरी करने वाले अपनी जान गवानें को तैयार रहे एसे धमकी दी है। गांव में इस तरह के पर्चे चिपकाये जाने के बाद ग्रामीण दहशत में है, वही पुलिस इस पर्चे की असलियत जानने में जुटी हुई है। जिले के पुलिस अधीक्षक ने ये पोस्टर नक्सलियों के द्वारा ही लगाये जाने की पुष्टि की है।