नारायणपुर

पांच हजार लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता और मतदान का दिया संदेश

नारायणपुर- नक्सल प्रभावित जिला मुख्यालय नारायणपुर के हाई स्कूल मैदान पर आज 02 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर पांच हजार लोगों ने मानव श्रृंखला और महात्मा गांधी का स्वरूप बनाकर स्वच्छता और मतदान का संदेश दिया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने उपस्थित लोगों को लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी निर्वाचनों में मतदान और स्वच्छता की शपथ दिलायी। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक चौबे सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी, गणमान्य नागरिक और स्कूल, कॉलेज, एनसीसी, एनएसएस तथा स्काउड गाईड्स के विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में नशा मुक्ति एवं स्वच्छता हेतु सायकल रैली लोगों को जागरूक करने हेतु निकाली गयी। जो जिला मुख्यालय के मुख्य चौक-चौराहा से गुजरकर इसी मैदान में समाप्त हुई। कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित सभी लोगों ने श्रमदान कर स्कूल मैदान, कलेक्टोरेट, सड़क के आस-पास की साफ-सफाई की।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!