कबीरधाम

साहू समाज छीरपानी मंडल का शपथ समरोह संपन्न

कवर्धा- ग्राम छीरपानी में साहू समाज मंडल कमेटी छीरपानी का नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ समारोह का आयोजन किया गया, अध्यक्ष राष्ट्रीय कार्यकारिणी तैलिक महासभा के डॉ सियाराम साहू , उपाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ शत्रुघ्न साहू, विष्णु साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ कबीरधाम, श्रवण कुमार साहू अध्यक्ष साहू संघ तहसील पंडरिया, जवाहर लाल साहू, डीसी साहू उपाध्यक्ष जिला साहू संघ, धर्मराज साहू महामंत्री जिला साहू संघ, भागीरथी साहू, राजकुमार साहू महामंत्री साहू संघ तहसील पंडरिया की अथिति में साहू समाज मंडल कमेटी छीरपानी के नव नियुक्त पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण कराया गया।
वही सभा को सम्बोधित करते हुये जिला अध्यक्ष विष्णु प्रसाद साहू कहा कि हमारे समाज के गौरव ताम्रध्वज साहू जी पूर्व प्रदेशाध्यक्ष साहू संघ छत्तीसगढ़ के कवर्धा में आगमन कार्यक्रम पर साहू समाज के द्वारा भव्य स्वागत दानवीर भामाशाह परिसर कबीरधाम में किया जायेगा जहाँ पूरे जिले के पदाधिकारीगण, कार्यकर्तागण व स्वजाति बंधुओ को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने के लिए निवेदन किया।
साथ ही सरकारी नौकरी की अपेक्षा ना करते हुए आप लोगों को व्यवसाय करने की ओर अग्रसर होना चाहिये व्यवसाय करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी क्योंकि सरकारी नौकरी बहुत मुश्किल से मिलती है इसलिए व्यवसायिक बनना बहुत आवश्यक है और की नियमावली के बारे में जोर देते हुए कहा की मृत्यु भोज ,छट्ठी कार्यक्रम की बेफजूल खर्च पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है और जो नियम बना हुआ है उसको पूरे सक्रिय रुप से मंडल को अमल में लाने के लिए कहा एवं बरात में DJ ना लाने की बात कही क्योंकि बारात में डी जी बजाने से लड़ाई झगड़ा का कारण बनता हैं और वही आपसी सबन्ध में मतभेद हो जाता हैं एवं कई प्रकार की सामाजिक नियमावली को पालन करने के लिए आह्वान किया।
वही सभा को सम्भोदित करते हुये डॉ सियाराम साहू ने बताया न्यूर गांव में तीन दिवसीय तुलसी मानस प्रतिष्ठान का आयोजन किया गया है उसमें अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति होने का निमंत्रण दिया गया।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!