गांधी जयंती पर सत्य साई सेवा समिति ने स्कुल जाकर किया श्रमदान
गेवरा- दीपका से सुशील तिवारी की रिपोर्ट
गेवरा – दीपका गांधीजी की 150 वी वर्षगांठ के अवसर पर सामुदायिक सहभागिता के तहत श्री सत्य सेवा साई समिति गेवरा प्रोजेक्ट के सदस्य व स्कूली बच्चो शिक्षको के प्रयास से शासकीय स्कुल बिंझरा में शालेय परिसर की साफ सफाई कर श्रमदान किया।इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष श्रीमति गायत्री वासु व श्रीमती अनुराधा राव ने गांधीजी का प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम की सुमधुर प्रस्तुति दी ।कार्यक्रम का संचालन करते हुये प्रधानपाठक श्री सर्वेश सोनी ने वर्तमान परिवेश मे गांधी जी के सोच व सिद्धांतो का महत्व बताते हुये उसपर सबको अमल करने का सुझाव दिया।कार्यक्रम मे उपस्थित शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री धजाराम चौहान व जनपद सदस्य श्री भैयाराम कंवर ने शाला के इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुये स्वयं श्रमदान कर ग्रामीणो को ऐसे विकास के कार्यक्रमो मे सहयोग की अपील की।इस अवसर पर श्री नेटी,श्री अनिल कौशिक ,श्रीमती अनुपमा कौशिक व श्रीमती संध्यारानी ठाकुर आदि शिक्षक-शिक्षिकाओ के साथ बाल संसद के समस्त पदाधिकारियो व छात्र-छात्राओ ने सक्रिय भुमिका देते हुये श्रमदान किया।