विज्ञान एवं तकनीकी स्नातकों के लिये उद्यमिता प्रशिक्षण चार अक्टूबर से
कवर्धा- विज्ञान एवं तकनीकी स्नातक तथा डिप्लोमा युवाओं को चार सप्ताह का उद्यमिता प्रशिक्षण चार अक्टूबर से प्रारंभ किया जायेगा। महाप्रबंधनक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान एवं तकनीक उद्यमिता बोर्ड (एनएसटीईडीबी) विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग भारत सरकार एवं उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के सौजन्य से छत्तीसगढ़ उद्यमिता विकास केन्द्र रायपुर द्वारा यह प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस कार्यक्रम में उद्योग स्थापना, व्यक्तिगत विकास, सर्प्रेक्षण कला, उद्यमी को निर्णय लेने की क्षमता, बैंकिग, कार्य योजना तैयार करना, मार्केटिंग, कच्चा माल एवं बाजार सर्वेक्षण, शासकीय योजनाओं आदि की जानकारी प्रदान की जायेगी। इच्छुक युवा चार अक्टूबर को सबेरे 11 बजे तक छत्तीसगढ़ उद्यमिता विकास केन्द्र बायपास चौक कवर्धा में अंकसूची की प्रति के साथ संपर्क कर सकते है।