गांधी जयंती के अवसर पर चित्रकला,रंगोली,स्वच्छता रैली एवम शपथ का आयोजन
गेवरा- दीपका से सुशील तिवारी की रिपोर्ट
गेवरा – दीपका स्वच्छता ही सेवा अभियान 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2018 के तारतम्य में 2 अक्टूबर को नगर पालिका दीपका में माननीय ज्योतिनंद दुबे जी की गरिमामयी उपस्थिति में स्वच्छता शपथ, पश्चात स्वच्छता रैली निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीपका एवम पुष्पवाटिका पाली रोड दीपका में विशेष सफाई किया गया,साथ ही साथ छात्र – छात्राओं द्वारा स्वच्छता विषय पर
रंगोली एवम चित्रकला
प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के स्काउट गाइड श्रीमती आशा कौशिक स्काऊट के छात्र छात्राओं एवम बैंड के साथ उपस्थित थी।इस अवसर पर वरिष्ठ पार्षद श्री अरुनिष तिवारी श्रीमती
श्री देवी नायर श्री उत्तम दुबे डॉक्टर हरि प्रकाश कंवर,प्राचार्य श्रीमती उषा कुठार, शिक्षक श्री टेकराम जनार्दन,विनय चौरसिया ,स्कूल के छात्र छात्राये ,महिला स्व सहायता समूह के सदस्य, नगर पालिका के अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित थे।