कबीरधाम

पंडरिया विधानसभा के लोहारा ब्लॉक में जितेंद्र सिंह का सघन जनसंपर्क जारी

कवर्धा- ब्लॉक अध्यक्ष सतीश गहरवार के साथ ठाठापुर के पूर्व जनपद सदस्य जोगी कांग्रेस के जिला महासचिव जितेंद्र सिंह का पंडरिया विधानसभा के मजगाँव,सुकतरा, बिजाबैरागी,जंगलपुर ,कोटगांव,के किसान मजदूर, युवा बेरोजगार सभी ने जितेंद्र सिंह का स्वागत किया साथ ही सभी गांव के सैकड़ो लोग जोगी कांग्रेस से जुड़े और बसपा को समर्थन करते हुए अजीत जोगी को मुख्यमंत्री बनाने संकल्प लिये
आज के जनसम्पर्क में प्रमुख रूप से ब्लॉक उपाध्यक्ष तारकेश्वर वैष्णव,बैसाखू नेगी,गंगाधर पटेल,डाकवर पटेल,विसनुदास मानिकपुरी,कृष्णा पटेल,निरंजन दास मानिकपुरी,विनय बघेल,सीताराम ध्रुव सहित स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!