संसदीय सचिव मोतीराम चन्द्रवंशी ने ग्राम गेंदपुर में लगाई चौपाल ,शिकायतों पर तुरंत समाधान का दिया निर्देश
लापरवाही करने वालो पर होगी कार्यवाही
कवर्धा -संसदीय सचिव मोतीराम चन्द्र्वंशी ने ग्राम गेंदपुर में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएँ सुनी व समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के लिए विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर उनका निराकरण किये।
ज्ञात हो की कल गेंदपुर में दौरा के दौरान ग्रामीणों ने कई कामों को लेकर विधायक के समक्ष अपनी बात रखी जिसको गभीरता से लेते हुए आज गुरुवार को संसदीय सचिव ने गाँव में ही चौपाल लगाकर समस्या सुलझाई| चौपाल में ग्रामीणों ने कई माह से पीडीएफ चावल नहीं मिलने की समस्या रखी | शिकायत पर सज्ञान लेते हुए विधायक ने खाद्य अधिकारी से सवाल किया तो समिति प्रबन्धक की लापरवाही सामने आयी | खाद्य अधिकारी ने 7 अक्टूबर तक पिछला समस्त चावल दे देने की बात कही अन्यथा समिति प्रबन्धक व शेल्स मेन पर नियमानुसार कार्यवाही की बात की |
वही फशल बीमा योजना के तहत बीमित किसानो को अब तक मुवावजा नही मिल पाया है जिसके के लिए दोषी कर्मचारी के उपर जाँच उपरान्त कार्यवाही करने निर्देश दिया | ग्रामीणों ने गेंदपुर में लग रहे 220 के व्ही विद्युत् सब स्टेसन के लिए अपने खेतो में विद्युत् सप्लाई टावर लगाने जमीन उपलब्ध कराया है जिसका मुवावजा अब तक नहीं मिल सका था समस्या का समाधान करते हुए संसदीय सचिव ने 10 दिन के भीतर मुआवजा दिलाने व 2 माह के भीतर गेंदपुर के लिए अलग फीडर चालू किये जाने का आश्वासन दिया |
वही गाँव में ख़राब हो चुके पेय जल सप्लाई पाइपलाइन को तुरंत दुरुस्त करने के लिए पी एच ई के अधिकारियों को निर्देश दिया | इस दौरान संसदीय सचिव ने पेयजल, प्रधानमन्त्री फशल बीमा , पीडीएफ ,टावर मुआवजा आदि शिकायतों पर, मौके पर उपस्थित एस डी एम ,तहसीलदार व खाद्य अधिकारी को सभी शिकायत का निराकरण तत्काल करने निर्देशित किया | अपने विधायक के इस पहल पर ग्रामीण जन भी बेहद खुश हुए तथा खुलकर अपनी समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा |
चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव श्री चद्र्वंशी ने कहा आज बहु प्रतीक्षित सडक गेंदपुर से गातापार के लिए आप लोगों को बधाई देने आया हूँ सांसद अभिषेक सिंह के प्रयाश से यह मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने गेंदपुर से गातापार सडक की सौगात ग्रामीणों को दी है | उन्होंने कहा छ ग सरकार ने गाँव ,गरीब किसान के लिए कई योजनाये लागू की जिसका लाभ आप जरुर ले कई बार जानकारी के अभाव में हम योजनाओं को समझ नहीं बाते व वंचित रह जाते है | मैने विधायक बनने के बाद जनता और जनप्रतिनिधि के बीच दुरी मिटाने व सदैव संवाद बनाये रखने का प्रयाश किया है | फिर भी यदि किसी कर्मचारी के लापरवाही के कारण योजनाओं के लाभ लेने में हितग्राहियों को कोई समस्या आ रही है तो लापरवाही करने वालो को नही बक्शा जायेगा नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी | इस अवसर पर एस डी एम ,तहसीलदार ,खाद्य अधिकारी ,राज्य कृषक बोर्ड सदस्य अजित चंद्रवंशी ,मंडल अध्यक्ष बाबूलाल चंद्राकर ,बसंत शर्मा ,मनोज राजपूत ,सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे |