पुलिस जवानो को स्वस्थ एंव निरोग रखने के लिए योगाभ्यास का आयोजन
Ashok Sahu
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक के द्वारा वीर सावरकर भवन में स्पंदन अभियान का शुभारंभ
कवर्धा- शहर में स्थित वीर सावरकर भवन में पुलिस जवानो को मानसिक तनाव से दूर रखने के लिये स्पदंन अभियान का शुभारंभ किया गया । जिसमें पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को जवानों के बीच जाकर समस्याओं को सुलझाने के सक्त निर्देश दिये साथ ही पुलिस महानिदेशक के द्वारा दिये गये संदेश को जिले के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को विस्तारपूर्वक बताया गया । जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस का हर एक जवान पुलिस विभाग के अंत्यत महत्वपूर्ण अंग है जिन्हे किसी भी किमत में हमें खोना नही है । संवाद से सभी समस्याओं का हल संभव है ।
आपकी जीवन बहुमुल्य है इसे बचाकर रखे क्योकि घर में आपके माता पिता पत्नी बच्चे आपका इंतेजार करते है । उपस्थित अधिकारी जवानो को यह संदेश पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया । साथ ही कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारि को किसी भी प्रकार के विभागीय या व्यक्तिगत समस्या हो जिसका निराकरण मेरे स्तर पर संभव हो तो उसे बिना घबराये मेरे समक्ष रख सकते है । स्पदंन अभियान के तहत् योग समिती के सहयोग से जवानो को स्वस्थ , निरोग एवं तनाव मुक्त रखने हेतु योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें योग गुरु लेखुराम चंद्रवंशी के द्वारा योग के विभिन्न आसन योगीक जॉगीग , सूर्य नमस्कार , प्राणायाम , कपाल भाति , तथा मधुमेह , अपच , हाइपर एसीडीटी , मोटापा , सर्वाइकल पेंशन आदि को नियंत्रित करने में सहायक सुक्ष्म व्यायाम मंडुक आसन , शशक आसन , वक आसन , गौमुख आसन , पश्चिमोत्तान आसन चक्की असान का अभ्यास कराया गया । जिसका पुर्ण लाभ सभी अधिकारी एवं कर्मचारीयो ने लिया ।
कार्यक्रम के समापन में योग मंच से उपस्थित सभी अधिकारीयो कर्मचारीयो एवं उनके परिवार के सदस्यो को पुलिस अधीक्षक के द्वारा स्वस्थ और निरोग रहने के लिए इस योग शिविर में सिखे योग के गुण का प्रतिदिन अभ्यास करने कहा गया तथा यह भी जानकारी दिया गया कि जिले के सभी थाना / चौकी में इस प्रकार का आयोजन समय – समय पर कराया जायेगा एवं पुलिस परिवार के सभी सदस्यो को भी प्रतिदिन योग करने प्रेरित किया गया साथ ही योग गुरू लेखुराम चद्रवंशी का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्पदंन अभियान को सफल बनाने के लिये आभार व्यक्त किया गया । अन्त में शान्ति पाठ कर योग शिविर का समापन किया गया । इस अवसर में पुलिस अधीक्षक के एल ध्रुव , उप पुलिस अधीक्षक बी आर मण्डावी अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया नरेन्द्र बेन्ताल , अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला अजीत ओगरे , रक्षित निरीक्षक खिष्ट नरगिस तिग्गा बघेल , एवं जिले के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी तथा उनके परिजन उपस्थित रहें ।