breaking lineकबीरधामछत्तीसगढ़

कटघोरा-मुंगेली-कवर्धा-डोंगरगढ़ रेल लाईन परियोजना का शिलान्यास कल

कवर्धा- मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के मुख्य आतिथ्य में 6 अक्टूबर को सबेरे 11 बजे स्वामी करपात्री जी आउटडोर स्टेडियम कवर्धा में लगभग छह हजार करोड़ रूपये की लागत के 295 किलोमीटर कटघोरा-मुंगेली-कवर्धा-डोंगरगढ़ रेल लाईन परियोजना का शिलान्यास किया जाएगा। इस अवसर पर केन्द्रीय रेल एवं कोयला मंत्री श्री पीयूष गोयल और महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। शिलान्यास समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य सरकार के वाणिज्यिक कर, नगरीय प्रशासन एवं उद्योग मंत्री श्री अमर अग्रवाल, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं अपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहिले, वन, विधि और विधाई कार्य मंत्री एवं कवर्धा जिले के प्रभारी श्री महेश गागड़ा उपस्थित रहेंगे। इस गरिमामय समारोह राजनांदगांव लोक सभा क्षेत्र के सांसद श्री अभिषेक सिंह, बिलासपुर लोक सभा क्षेत्र के सांसद श्री लखनलाल साहू, कोरबा लोक सभा क्षेत्र के सांसद डॉ. बंशीलाल महतो, संसदीय सचिव एवं विधायक पंडरिया श्री मोतीराम चंद्रवंशी, और कवर्धा विधायक श्री अशोक साहू उपस्थिति रहेंगे। शिलान्यास समारोह का आयोजन छत्तीसगढ़ रेलवे कार्पोरेशन लिमिटेड रायपुर और जिला प्रशासन कबीरधाम द्वारा किया गया है।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!