मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल कटघोरा-मुंगेली-कवर्धा-डोंगरगढ़ रेल लाईन परियोजना की रखेंगे आधारशिला
कवर्धा- मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और रेल एवं कोयला मंत्री श्री पीयूष गोयल 6 अक्टूबर शनिवार को सबेरे 11 बजे स्वामी करपात्री जी आउटडोर स्टेडियम कवर्धा में कटघोरा-मुंगेली-कवर्धा-डोंगरगढ़ रेल लाईन परियोजना का शिलान्यास करेंगे। छत्तीसगढ़ रेलवे कार्पोरेशन लिमिटेड (सी.आर.सी.एल.) के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस परियोजना के तहत कटघोरा से डोंगरगढ ़(रतनपुर, मुंगेली, कवर्धा, खैरागढ़) रेल लाईन हेतु छत्तीसगढ़ कटघोरा-डोंगरगढ़ रेलवे लिमिटेड (सी.के.डी.आर.एल.) का गठन किया गया है। कटघोरा-डोंगरगढ़ रेल लाईन कोरबा, बिलासपुर, मुंगेली, कवर्धा तथा राजनांदगांव जिले से होकर गुजरेगी। इस ट्रैक की लंबाई 294.59 किलोमीटर और परियोजना के लगात 5950 करोड़ 24 लाख रूपए है। परियोजना की निर्माण अवधि चार वर्ष पांच माह तथा प्रस्तावित स्टेशनों की संख्या 25 है। प्रमुख स्टेशनों में कटघोरा, रतनपुर, मुंगेली, कवर्धा एवं खैरागढ़ शामिल है। परियोजना के लिए अनुमानित भूमि का क्षेत्रफल 1794 हेक्टेयर है। अधिकारियों ने बताया कि परियोजना के सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण हो चुका है। भू-अर्जन का कार्य प्रगति पर है। इस रेल परियोजना में तीन शेयर धारक है, जिसमें सी.आर.सी.एल. का 48 प्रतिशत, महाजेंको का 26 प्रतिशत और ए.सी.बी.आई.एल. का 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है। शेयरधारक समझौते पर 24 सितम्बर 2018 को हस्ताक्षर हुआ है और केन्द्रीय कैबिनेट द्वारा 26 सितम्बर 2018 को स्वीकृति प्रदान की गई है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन 51 प्रतिशत और रेल मंत्रालय 49 प्रतिशत द्वारा इक्विटी भागीदारी के साथ सात दिसम्बर 2016 को छत्तीसगढ़ रेलवे कार्पोरेशन लिमिटेड (सी.आर.सी.एल.) नाम से एक संयुक्त उपक्रम कंपनी की स्थापना की गई है।
शिलान्यास समारोह में महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस, राज्य सरकार के वाणिज्यिक कर, नगरीय प्रशासन एवं उद्योग मंत्री श्री अमर अग्रवाल, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहिले, वन, विधि और विधाई कार्य मंत्री एवं कवर्धा जिले के प्रभारी श्री महेश गागड़ा समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे। इस गरिमामय समारोह में राजनांदगांव लोक सभा क्षेत्र के सांसद श्री अभिषेक सिंह, बिलासपुर लोक सभा क्षेत्र के सांसद श्री लखनलाल साहू, कोरबा लोक सभा क्षेत्र के सांसद डॉ. बंशीलाल महतो, संसदीय सचिव एवं विधायक पंडरिया श्री मोतीराम चंद्रवंशी और कवर्धा विधायक श्री अशोक साहू उपस्थिति रहेंगे।