बॉलीवुड
सोहा अली खान की बर्थडे पार्टी पहुंचे सेलेब्स, नहीं पहुंचे सैफ-करीना
सोहा अली खान ने बुधवार रात मुंबई के मशहूर रेस्टोरेंट में अपनी बर्थडे पार्टी का जश्न मनाया. इस पार्टी में करण जौहर, नेहा धूपिया जैसे कई स्टार नजर आए लेकिन सोहा के भाई सैफ अली खान और भाभी करीना कपूर इस पार्टी में नहीं पहुंचे. करीना कपूर आमतौर पर पार्टी में नजर आती हैं लेकिन सोहा के जश्न से वो दूर रहीं, इसकी वजह थी दादी कृष्णा राज कपूर का निधन. कपूर परिवार इन दिनों कृष्णा राज कपूर के निधन से गहरे सदमे में है.