हत्या के 4 आरोपी पुलिस गिरफ्त में जमीन विवाद को लेकर उतारा था मौत के घाट
कवर्धा-कवर्धा पुलिस ने पाढ़ी हत्याकांड की गुत्थी 24 घँटे के भीतर सुलझा लिया है। और हत्या करने वाले 04 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर चारों आरोपियों ने बुधवार की रात धारदार हथियार से लालाराम का बेरहमी से हत्या कर मौत के नींद सुलाया था।
कवर्धा पुलिस ने घटना के 24 घण्टे के अन्दर हत्या के आरोपियो को धर दबोचा है। दरअसल कवर्धा जिले के पण्डरिया थाना अन्तर्गत पाढी-गांगपुर मार्ग पर खून से लथपथ लालराम का शव मिला था , किसी ने उसकी निर्मम हत्या कर दी थी घटना स्थल पर मृतक का मोटर सायकल और हत्या में इस्तमाल की गई चाकू-लाठी डंडा भी बरामद हुआ था। बताया जा रहा है कि मृतक युवक इसी मार्ग पर सवारी गाडी चलाता था, बीतीरात एक फोन आने के बाद वह घर से निकला था लेकिन वापस घर नही पहूचा लेकिन उसका शव दूसरे दिन सुबह गांव के बाहर रोड में मिला था, घटना के बाद पुलिस तेजी से हत्यारों की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस ने मृतक के मोबाईल काल डिटेल खंगाला और इसी के आधार पर आगे काम करना शुरू किया फिर एक के बाद एक आरोपियों तक पुलिस पहूचं गई। पकडे गये आरोपियों से हत्या के कारणों का भी खुलासा हुआ है आरोपियों और मृतक के बीच जमीनी विवाद, पुरानी आपसी रंजिस थी और वे मृतक से बदले के लिए मौके की तलाश में थे, इसी बीच चौथे आरोपि मनीष सांकेत ने मृतक को धोखे से एकांत में बुलाया जहां पहले से ही पूरी तैयारी के साथ आरोपि शंकर चन्द्रवंषी, कोमल चन्द्रवंषी, दुर्गा चन्द्रवंषी छिपे हुए थें मृतक को एकांत में पाकर चारों आरोपियों ने लालराम पर ताबडतोंड हमलाकर उसे पूरी तरह से लहूलूहान कर दिया जिससे लालराम की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद चारो आरोपि पुलिस के डर से भाग गये थें।
पुलिस ने मृतक के काल डिटेल खंगाला अंतिम बार आरोपि मनीष साकेत के साथ मृतक की बातचीत हुई थी ,आरोपि मनीष साकेत से कडाई से पूलिस के पूछताछ पर आरोपि मनीष टूट गया और हत्या की सारी कहानी पुलिस को बता दी । चारो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस ने चारो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया है।