देश में अपनी अलग पहचान बना रहा कोरबा का पहला म्यूजिकल ग्रुप cz12 प्रोडक्शन
गेवरा- दीपका से सुशील तिवारी की रिपोर्ट
गेवरा- दीपका – दीपका गेवरा के एहती ट्रिगर एहतेशाम अंसारी (अतीक) पिता फैयाज अंसारी जोकि दीपिका क्षेत्र में क्षेत्रीय सुरक्षा सदस्य के पद पर हैं और जे राग अनुराग जायसवाल पिता कृपाल राम जयसवाल जोकि गेवरा में डंपर ऑपरेटर पद पर कार्यरत है का नया गाना *औलाद हूं फौलाद का* लॉन्च 5 अक्टूबर को हुआ यह गाना गेवरा दीपका के कुछ स्थानों में शूट किया गया है जिसका संगीत अनुराग जायसवाल और गीत एहतेशाम अंसारी का है यह गाना कोरबा के नवनिर्मित स्टूडियो साउंड्स विला में साउंड इंजीनियर पंकज तिवारी के द्वारा रिकॉर्ड किया गया और कैंडिड स्क्वायर प्रोडक्शन के मयंक नायक पिता जेएन नायक के द्वारा फिल्माया गया यह सीजी का एकमात्र म्यूजिकल ग्रुप है जिस के गाने एप्पल म्यूजिक आइट्यूंस जैसे कई बड़े प्लेटफार्म में आए हैं इनका नया गाना आपको सीजी 12 के यूट्यूब चैनल पर देखने मिल जाएगा यह ग्रुप पूरे भारत में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रहा है इसके पहले भी इसके पहले भी इस ग्रुप के कई गाने यूट्यूब पर पर मौजूद है जिसमें 30000 से भी अधिक व्यूज हैं यह ग्रुप बहुत मेहनत के साथ एक नई आशा लेकर आगे बढ़ रहा है।