1 करोड़ 86 लाख के विकास कार्यो का नपा अध्यक्ष बुगल दुबे ने किया भूमिपूजन
गेवरा- दीपका से सुशील तिवारी की रिपोर्ट
दीपका में नगरवासियो के मांग अनुरूप हो रहे विकास कार्य: बुगल दुबे
गेवरा दीपका – नगर पालिका परिषद दीपका के विभिन वार्डो में लोगो के बहुप्रतीक्षित मांग पर विकास कार्य कराये जा रहे है । जिसके तहत 5 सितम्बर शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष बुगल कुमार दुबे ने सी सी रोड व् नाली निर्माण के लिए वार्डवासियों की उपस्थिति में करोड़ों। रूपये की लागत बनने वाले विकास कार्यो का भूमिपूजन किया । इस अवसर पर श्री दुबे ने कहा कि लोगो की मुलभुत समस्याओ को प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कार्य कराये जा रहे है । गुरुनानक वार्ड क्रमांक 11, में नाली एवम सी सी रोड लागत राशि 51.82 लाख ,अधोसरंचना मद एवम पंडित श्यामाप्रसाद प्रसाद मुखर्जी वार्ड क्रमांक 10 में नाली निर्माण कार्य लागत राशि 14.21 लाख अधोसरंचना मद तथा पाली रोड मुख्य मार्ग के दोनों तरफ नाली निर्माण कार्य लागत राशि 1 करोड़ 20 लाख खनिज न्यास मद से निर्माण किया जायेगा। इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष अनूप यादव ,पार्षद श्री मति लता साहू ,उप अभियंता सुश्री प्रियदर्शिनी सोनी, नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी तथा अनेक लोग उपस्थित थे।