breaking lineकबीरधाम
आदर्श आचरण संहिता की शर्तों का उल्लंघन में करने पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को नोटिस
कवर्धा- विधानसभा आम निर्वाचन 2018 की अधिसूचना जारी होने के साथ ही जिले में 6 अक्टूबर से आदर्श आचरण संहिता का लागू हो गया है। रविवार 7 अक्टूबर को ग्राम खैरबनाकला में आयोजित कार्यक्रम ने आचरण संहिता की शर्तों का उल्लंघन करने पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री ऋषि कुमार शर्मा को अनुविभागीय दण्डाधिकारी कवर्धा द्वारा नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर सकारात्मक जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है। यह नोटिस कोलाहल अधिनियम 1985 और संपत्ति विरूपण अधिनियम 1994 की धाराओं में उल्लेखित शर्तों का उल्लंघन एवं बिना सक्षम अनुमति के बाईक रैली का आयोजन करने पर दिया गया है।