कबीरधाम

मतदाता जागरूकता अभियान में 13 अक्टूबर को दस हजार स्कूली छात्रों का कवर्धा में होगा वृहद कार्यक्रम

कवर्धा- भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम – मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आगामी 13 अक्टूबर को सबेरे 10 बजे से कवर्धा के आउटडोर स्टेडियम में स्कूली छात्र-छात्राओं एवं एनसीसी विद्यार्थियों द्वारा जिला स्तरीय वृहद विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम जिले में संचालित शासकीय एवं निजी शैक्षणिक संस्थानों के लगभग 10 हजार विद्यार्थियों की सहभागिता होगी। इन विद्यार्थियों द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के मंशारूप स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शिता के साथ विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न करने और विधानसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील के साथ-साथ मतदाता जागरूकता संबंधित विविध कार्यक्रम का आयोजन बड़े स्तर पर किया जाएगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश कुमार शरण के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत के सीईओ श्री कुंदन कुमार ने आज जिला पंचायत के सभा कक्ष में संबंधित जिला अधिकारी एवं शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला पंचायत सीईओ श्री कुंदन कुमार ने बताया कि स्पीप कार्यक्रम के तहत आगामी 13 अक्टूबर शनिवार को कवर्धा के आउटडोर स्टेडियम में जिला स्तरीय विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए शैक्षणिक संस्थान के प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी डिए। बैठक में बताया गया कि इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थीगण रैली के शक्ल में आउटडोर स्टेडियम पहुंचेंगे साथ सायकल रैली का आयोजन, मतदाता जागरूकता संबंधित नारे और 10 हजार विद्यार्थियों द्वारा मानव श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए सामुहिक शपथ का भी लिया जाएगा

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!