कबीरधाम

आयकर डिमांड-अपडेशन के संबंध में आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को मिला प्रशिक्षण 

कवर्धा- आयकर डिमांड-अपडेशन के संबंध में आयकर अधिकारी (टीडीएस) भिलाई श्रीमती उषा शैलेश और उनकी टीम द्वारा जिले के सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों  (डीडीओ) और लेखा अधिकारियों को कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि सभी डीडीओ अपना यूजर आई, पासवार्ड और टेन नम्बर अपने पास रखें। प्रशिक्षण में प्रस्तुतिकरण के जरिए स्त्रोत पर आय की कटौती टीडीएस मार्च से फरवरी बराबर किस्तों में करने, कटौती की राशि समय पर सरकारी खजाने में जमा करने तथा ऑनलाईन अपलोड करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया। श्रीमती शैलेश ने डीडीओ को आयकर अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत की जाने वाली कटौतियों के बारे में बताया और इसे गंभीरता से लेते हुए समय पर कटौती, जमा एवं अपडेशन के बारे में समझाया। उन्होंने निर्धारित समय पर टीडीएस नहीं करने पर प्रतिमाह के दर से लगने वाले ब्याज के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर जिला कोषालय अधिकारी श्री देवेन्द्र चौबे सहित सभी डीडीओ एवं लेखा अधिकारी उपस्थित थे।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!