जानिये कहा आ रही है- सा रे गा मा पा इंडियन आईडल फेम कलाकारा वैशाली रैकवार नाइट्स
प्रगतिनगर स्टेडियम में 21 अक्टूबर को (भोपाल ) का आर्केस्ट्रा नाईट कार्यक्रम होगा~ ज्ञान जायसवाल सचिव पूजा समिति।
गेवरा- दीपका सार्वजानिक दुर्गा पूजा एवम् दशहरा उत्सव समिति प्रगति नगर दीपका के तत्वाधान में नवरात्रि के पुरे 9 दिन तक दुर्गा पंडाल प्रगति नगर में विद्वान पंडित श्री कमल प्रसाद तिवारी महाराज जी के सानिध्य में भागवत कथा का रसपान कराया जा रहा है ।दुर्गा पूजा समिति के सचिव ज्ञान जायसवाल ने बताया कि यहाँ 14 अक्टूबर पंचमी को जग मोहनी मईया जसगीत षष्ठी सप्तमी को डांडिया उत्सव अष्टमी को कराओके संगीत संध्या विजयदशमी को रावण दहन और 21 अक्टूबर को वैशाली रैकवार (भोपाल) इंडियन आयडल एवमं सारे ग म पा फेम प्रसिद्ध गायिका का अर्केस्टा नाईट कार्यक्रम का आयोजन प्रगतिनगर स्टेडियम में किया जायेगा । जिसकी तैयारी समिति के सदस्यों ने पहले से कर लिया है ।उक्त कार्यक्रम में क्षैत्रवासियों को अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने आग्रह किया है ।