चंडी धाम गोरमाटी में 268 ज्योति कलश प्रज्जवलित
कवर्धा- ग्राम गोरमाटी के 3 तालाबों के मध्य प्राचीन काल से बरगद एवं पीपल वृक्ष के नीचे विराजमान स्वयं अद्भुत मां चंडी देवी के मंदिर में श्रद्धालुओं के द्वारा 205 तेल एवं 63 घृत सहित कुल 268 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्जवलित कराए गए हैं. मां चंडी देवी विकास समिति के कीर्तन शुक्ला ने बताया कि थान खमरिया से सिल्हाटी मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम की दक्षिण दिशा में अंतिम छोर पर शांत एवं शीतल वातावरण वातावरण में स्थित सिद्ध शक्तिपीठ चंडी माई धाम में क्वार नवरात्रि का पर्व श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया जा रहा है. अद्वितीय प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण स्थल पर मंदिर की विद्युत सजावट और तालाब के जल में मंदिर का पड़ता हुआ प्रतिबिंब दर्शनार्थियों का मन मोह लेता है. माता की प्रसिद्धि में निरंतर हो रही वृद्धि से प्रतिवर्ष ज्योति कलश की संख्या भी बढ़ती जा रही है. क्वार नवरात्रि पर्व को सफल बनाने तथा दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए मंदिर समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह धुर्वे, संजू साहू, कमलेश साहू, जगतारण सिंह संतोष पांडे, सुखसागर शुक्ला, निहाली वर्मा, गणेश धुर्वे बालक दास, कुशाल दास, शोभन, देवा, प्रहलाद, राजेश, जग्गू, विनय कुमार, बंजारी, पवन कुमार, गौरव, किशन सहित समस्त ग्रामवासी अपना सहयोग दे रहे हैं।