कलेक्टर ने कबीरधाम जिले के अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया
मतदान केन्द्रों की विशेष साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए
कवर्धा- कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश कुमार शरण ने गुरूवार को कवर्धा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 के बोडला विकासखण्ड के दुर्गम वनांचल क्षेत्रों के अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक-दिशा निर्देश दिए। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानभा निर्वाचन 2018 की तिथी निर्धारित होने के बाद जिले में विधानसभा निर्वाचन कार्य स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य संपादित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां शुरू हो गई है। निर्धारित तिथि अनुसार मतदान 20 नवम्बर को होगी और मतदान सुबह 8 बजे से शुरू किया जाएगा।
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश कुमार शरण और जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री कुंदन कुमार ने आज बोडला विकासखण्ड के सुदूर एवं दुर्गम वनांचल क्षेत्र चिल्फी, बहना खोदरा, सिवनीकला, शीतलपानी, झलमला, समनापुर, सिवनीखुर्द, रेंगाखार, सहित वनांचल के अन्य मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया। उन्होने मतदान के दिन आवश्यक तैयांरियों के लिए जनपद पंचायत के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होने मतदान केन्द्रों की विशेष साफ सफाई करने और दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान के दिन व्हील चेयर उपलब्ध कराने की तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्होने सभी मतदान केन्द्रों में दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप निर्माण करने तथा जिन-जिन मतदान केन्द्रों में रैंप नही है ऐसे मतदान केन्द्रों में रैप निर्माण करने के निर्देश दिए। उन्होने चिल्फी हाईस्कूल के मतदान केन्द्र का निरीक्षण करते हुए रैंप निर्माण करने, बहना खोदरा के मतदान केन्द्र में रैंप का मरम्मत करने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश कुमार शरण ने अनुविभागीय अधिकारी एवं जनपद पंचायत के अधिकारी को सभी मतदान केन्द्रों में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सूचना संबधी दीवार लेखन करने के निर्देश दिए। दीवान लेखन में विधानसभा निर्वाचन 2018, विधान सभा क्षेत्र का नाम, मतदान केन्द्र में सम्मिलित क्षेत्र का नाम, मतदान की तिथी 20 नवम्बर 2018 और मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक की सूचना लिखने करने के निर्देश दिए है। उन्होने सभी मतदान केन्द्रों में विशेष साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, बिजली व्यवस्था एवं रौशनी की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होने मतदान केन्द्रों में शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। यहां बताया कि बोडला विकाखण्ड में 179 मतदान केन्द्र है। सभी मतदान केन्द्रों के सामने आमजनों को निर्वाचन संबधी आवश्क जानकारी सूचित करने के लिए दीवार लेखन किया जा रहा है। इस अवसर पर बोडला अनुविभागीय अधिकारी श्री अभिषेक अग्रवाल, जनपद पंचायत सीईओ श्री एम के साहू, नयाब तहसीलदार श्री वर्मा उपस्थित थे।