कलेक्टर ने राजानवागांव के आंगनबाड़ी केन्द्र और प्राथमिक स्कूल का औचक निरीक्षण किया
आंगनबाड़ी के बच्चों को अनिवार्य रूप से खसरा-रूबेला की टीका लगवाएं
कवर्धा- कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने बोडला विकासखण्ड के राजानवागांव में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र और प्राथमिक स्कूल के मॉडल क्लास का औचक निरीक्षण किया। उन्होने निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से बच्चों को लगने वाली जीवन-रक्षक टीकाकरण और स्वास्थ्य परीक्षण की जानकारी ली। उन्होने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सभी बच्चों को अनिवार्य रूप से जीवन रक्षक टीका खसरा-रूबेला का इन्जेक्शन लगवाने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि खसरा-रूबेला को पूरी तरह से नियंत्रण करने के लिए बच्चों को खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। खसरा रूबेला टीका 9 महीने से लेकर 15 वर्ष आयु समूह के सभी बच्चों को सिंगल डोज इंजेक्शन के माध्यम से दाएं बाह में लगाया जाएगा। उन्होंने बताया की सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी एवं स्वास्थ्य केंद्रों को टीकाकरण केंद्र बनाया जाएगा। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी बच्चों से चर्चा करते हुए अध्यापन कार्यों का मूल्यांकन भी किया। आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों के लिए उपलबध खेल समाग्रियों की जानकारी ली। उन्होने बच्चों को प्रदाय की जाने वाले पोषण आहार, मध्यान भोजन का स्वाद लेकर गुणवत्ता की जांच भी की। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी के समस्त रजिस्टर संधारण कार्यों की जांच करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। यहां बताया गया कि राजानवागांव में 9 गर्भवती महिलाओं का पंजीयन किया गया है,जिनका नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे आवश्यक जानकारी भी दी जा रही है। कलेक्टर ने इसके अलावा प्राथमिक स्कूल के मॉडल क्लास का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री कुंदन कुमार, बोडला अनुविभागीय अधिकारी श्री अभिषेक अग्रवाल, जनपद सीईओ श्री एम के साहू विशेष रूप से उपस्थित थे।