कलेक्टर ने संवेदनशील मतदान केन्द्र सिवनीखुर्द में साईकिल रैली निकाल कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया
रैली में स्कूली बच्च,शिक्षक और अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए
कवर्धा- कबीरधाम जिले के बोडला विकासखण्ड के सुदूर और दुर्गम वनांचल क्षेत्र ग्राम सिवनीखुर्द में कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश कुमार शरण ने गुरूवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साईकिल रैली निकाल कर स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान के लिए मतदाताओं में जागरूकता का संदेश दिया। कलेक्टर श्री शरण गुरूवार को बोडला विकासखण्ड के सुदूर एवं दुर्गम वनांचल क्षेत्र चिल्फी, बहना खोदरा, सिवनीकला, शीतलपानी, झलमला, समनापुर, सिवनीखुर्द, रेंगाखार, सहित वनांचल के अन्य मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने पहुचे थे। उन्होने सिवनीखुर्द के माध्यमिक स्कुल मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर ने मतदान केन्द्र का निरीक्षण करने के बाद स्वीप कार्यक्रम के तहत साईकिल रैली निकाल कर विधानसभा निर्वाचन में लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान की प्रकिया में भाग लेने के लिए अपील की। कलेक्टर के साथ जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री कुंदन कुमार ने भी गांव में साइकिल चला कर मतदाता जागरूकता अभियान में लोगों को मतदान के प्रति लोगों को प्रेरित किया। सिवनीखुर्द में साईकिल रैली माध्यमिक स्कूल के मतदान केन्द्र से शुरू हुआ और गांव के दुर्गा पंडाल के प्रमुख मार्ग से होते हुए गांव के अंतिम छोर में रैली का समापन हुआ। स्वीप कार्यक्रम की इस रैली में स्कूली बच्चे, शिक्षकगण और अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल हुए। स्कूली बच्चों के आग्रह पर कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ ने बच्चों के साथ ग्रुप फोटो भी सेशन किया।