छत्तीसगढ़
रायपुर: नशीली सिरप के साथ दो लोग गिरफ्तार
रायपुर– राजधानी के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम ने नारकोटिक्स मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग अमलीडीह स्थित मेडिकल स्टोर से नशीली सिरप लाने ले जाने का काम करते थे। आरोपियों के पास से 303 नग सिरप बरामद किया गया है। दोनों आरोपी सुनील थारवानी देवपुरी और आकाश पोटवानी महावीर नगर के निवासी हैं।