छत्तीसगढ़रायपुर

पुलिस को मिला इतना कैश की इनकम टैक्स की टीम को बुलाना पड़ा

रायपुर- रायपुर पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने रुपयों से भरी एक कार को सर्चिंग के दौरान पकड़ा है। इस मामले में दो आरोपियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। कार से 46 लाख 50 हजार रुपये कैश मिले हैं। पुलिस को कैश से भरी गाड़ी भारतमाता चौक के पास रेगुलर चेकिंग के दौरान मिली। जिस कार से पैसा मिला है, वो कार बिलासपुर की बतायी जा रही है। लिहाजा राजधानी पुलिस ने बिलासपुर पुलिस से भी संपर्क साधा है। इधर इनकम टैक्स विभाग भी मौके पर पहुंच गयी है और छानबीन कर रही है। आचार संहिता लागू होने के बाद ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। हिरासत में लिया गया युवक रायपुर के कचना का रहने वाला बताया जा रहा है। कार्रवाई के वक्त कार में दो लोग सवार थे जो खुद को रोलिंग मिल का मैनेजर बता रहे थे। फिलहाल इस मामले में पुलिस  कार को जब्त कर दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इस कार में बैठे मुकेश सिंह नाम का युवक कचना का रहने वाला है। पुलिस और आईटी की टीम उसे लेकर कचना स्थित उसके घर भी गयी है। इस पूरे मामले में सीटी एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि मामले में पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है।  इनकम टैक्स की टीम भी पहुंच गयी है,  मामले की जांच आईटी के अधिकारी कर रहे है।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!