दीपका में भारी वाहनों के आवाजाही से उड़ने वाले डस्ट से निजात दिलाने 19 को होगा विशाल जनआंदोलन
गेवरा – दीपका से सुशील तिवारी की रिपोर्ट
सर्व दलीय जन संघर्ष समिति गेवरा दीपका के बैनर तले उग्र आंदोलन को सफल बनाने बनी रणनीति
गेवरा – दीपका सर्वदलीय जन संघर्ष समिति गेवरा दीपका के बैनर तले 19 दिसंबर बुधवार को दीपका में विशाल जन आंदोलन किया जाएगा । कॉलोनी वासियों एवं नगर वासियों को कोयला परिवहन से उड़ती डस्ट के कारण प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है इस वायु प्रदूषण पर स्थायी रोकथाम एवं नगर के बीचो बीच चल रहे भारी वाहनों के खिलाफ चक्का जाम आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है जिसके लिए सभी राजनीतिक दल, श्रमिक संगठनों के जनप्रतिनिधि गण व नगरवासी आंदोलन में शामिल होंगे ।जिसके लिए एचएमएस कार्यालय गेवरा में आंदोलन को सफल बनाने राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष ज्योति नंद दुबे के अध्यक्षता में एक बैठक गुरुवार को आयोजित कर रणनीति तैयार की गई है ।आंदोलन के लिए बनी रणनिति के तहत हेलीपैड गेवरा परियोजना, श्रमिक चौक दीपिका परियोजना, सराई सिंगार चौक हरदीबाजार और रेलवे क्रॉसिंग बजरंग चौक दीपका में धरना प्रदर्शन एवं चक्का जाम कर प्रदर्शन किया जाएगा ।सर्व दलीय जन संघर्ष समिति के सदस्य ज्योति नंद दुबे ने बताया कि दीपका नगर में भारी वाहनो के 24 घंटे आवाजाही से आम लोगो को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसका स्थायी समाधान निकालने यह जन आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है । उन्होंने आगे कहा कि इस गंभीर समस्या से निजात दिलाने सभी नगर वासियो को जन आंदोलन में अधिक के अधिक संख्या में शामिल होकर चक्का जाम धरना प्रदर्शन को सफल बनायें आग्रह किया है। इस अवसर पर आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से राज्य खाद्य आयोग (छ ग शासन) के अध्यक्ष ज्योति नंद दुबे, रेशम लाल यादव दीपका नगर पालिका अध्यक्ष बुगल दुबे, बी एन शुक्ला, संजय शर्मा ,अशोक पांडे, विमल सिंग, अरुनीश तिवारी, विशाल शुक्ला, जनाराम कर्ष, दीपक उपाध्याय, अजय सिंह, एस सामन्तो, एम डी वैष्णव, अनिरुद्ध सिंह, सुशील तिवारी, वाहिद सिद्दीकी, हरिहर मिश्रा, शिवचरण राठौर, संतोष यादव, डी के बसक, जी उदयन ,तरुण राहा एस डी तिवारी सहित अनेक लोग उपस्थित थे । श्रम संगठन प्रतिनिधि, जन प्रतिनिधि, पत्रकार सभी ने एक मत से दिनांक 19 दिसम्बर 2018 को उग्र आंदोलन करने का आव्हान किया