Uncategorized

रेडियम डांस की प्रस्तुति ने सभी का मन मोहा



गेवरा- दीपका से सुशील तिवारी की रिपोर्ट

सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल दीपका के एनुअल फंक्शन में छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

गेवरा दीपका
सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल दीपका के एनुअल फंक्शन में छात्र-छात्राओं ने एक से एक बढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दिया । जिसमे देश के स्वतंत्रता आंदोलन में बेहतर योगदान देने वाले वीर जवानों को याद कर संगीतमय नाटय परस्तुति देकर सभी लोगो की तालियां बटोरी । सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल के वार्षिक महोत्सव के अवसर पर दिल्ली से आए संस्था के चेयरमेंन बिशप जी एम एस एपिस्कोपा ने गायत्री मंत्र ओम भूर्भुव स्व तत्सवितुर्वरेण्यं का शाब्दिक अर्थ बताते हुए सभी को आत्मसात करने तथा सबका साथ सबका विकास के साथ अपनी बात रखी उन्होंने आगे कहा कि ईश्वर की महिमा अपरंपार है जिसने संसार को उत्पन्न कर ज्ञान का भंडार दिया जो पापो तथा अज्ञानता को दूर कर प्रकाश दिखाया और असत्य पर सत्य पथ पर ले जाने सबको बुद्धि भी दिया ।मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित महाप्रबंधक एक्सवेशन कुल शेखर झा ने उपस्थित सभी छात्रों को शिक्षा के मंदिर में बुद्धि की देवी मां सरस्वती वंदना के साथ शिक्षण कार्य प्रारंभ करने की बात रखी ।वहीं सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल के फादर बिनोएय डेनियल और प्रिंसिपल डॉक्टर ऐनसा सी प्रसाद ने स्कूल का वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया । स्कूल के अदर एक्टिविस्ट एक्टिविटीज में स्कूल का नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया कल्चरल प्रोग्राम में नन्हें नन्हें बच्चों की शानदार प्रस्तुति से सभी लोगों का भरपूर मनोरंजन किया । स्कूल के गैलिली हाउस को बेस्ट प्रदर्शन के आधार पर मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कृत किया गया स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर कमलेश देवांगन नेतृत्व में म्युथिआई खेल में नेशनल स्तर पर गोल्ड मेडल लाने वाले बच्चों के साथ उन्हें भी मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!