Uncategorized

दीपका में 19 तारीख को प्रस्तावित चक्का जाम आंदोलन त्रिपक्षीय वार्ता के बाद हुआ स्थगित

गेवरा – दीपका से सुशील तिवारी की रिपोर्ट

प्रबंधन,प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की वार्ता में मांग के लिए बनी सहमति

गेवरा दीपका -दीपका नगर व कॉलोनी में कोयले के उड़ते धूल और प्रदूषण के रोकथाम के लिए 19 तारीख को चक्का जाम आंदोलन त्रिपक्षीय वार्ता के बाद बनी सहमति पर स्थगित कर दिया गया ।एसईसीएल गेवरा एरिया के सभागार में 17 दिसम्बर सोमवार को 5:00 बजे एस ई सी एल प्रबंधन, प्रशासन और ट्रेड यूनियंन , जनप्रतिनिधियों की अहम बैठक प्रस्तावित हड़ताल को लेकर प्रारंभ हुई जिसमें मुख्य रूप तीन मांगों को पूर्ण करने संघर्ष समिति के सदस्यों ने अपनी बात प्रमुखता से रखी जिसमें कटघोरा के अनुविभागीय दंडाधिकारीह राजेंद्र गुप्ता ने एसईसीएल प्रबंधन को नागिन झोरकी बतारी बायपास रोड बनाने के लिए जल्दी ही सर्वे करने का आदेश दिया ।
जिसमें एसईसीएल प्रबंधन ने 15 दिवस के अंदर सर्वे कर पूरी रिपोर्ट देने का आश्वासन SDM को दिया ।वहीं दीपका चौक से थाना चौक तक भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने कुसमुंडा सुराकछार से आने वाले भारी वाहनों को बांकीमोगरा होकर जाने सहमति बनी ।वही SECL प्रबंधन दीपका से थाना चौक तक कन्वेयर बेल्ट लगाने के लिए सहमती दी है ।जिसका प्रोसेस जल्द कराने का आश्वासन दिया । बैठक के दौरान निजी कंपनी को कोयला देने के लिए स्वयं के खर्च पर कन्वेयर बेल्ट लगाने का भी चर्चा हुई । बैठक में संयुक्त जन संघर्ष समिति के सदस्य सदस्य ज्योति नंद दुबे ने बताया कि समय रहते उक्त तीनों मांग अगर पूरी नहीं हुई तो फिर चक्का जाम आंदोलन किया जाएगा ।आज की बैठक में कटघोरा SDM राजेंद्र गुप्ता,दर्री सीएसपी पुष्पेंद्र बघेल, दीपका थाना प्रभारी एसके सोनवानी दीपका महाप्रबंधक एन के सिंह कुसमुंडा एरिया महाप्रबंधक माइनिंग रंजन प्रसाद साह ,एरिया सेल्स मैनेजर एसएस यादव महाप्रबंधक संचालन प्रकाश चंद्र ,तहसीलदार डी एल कोरी ,अविनाश शुक्ला ,उमेश चौधरी नगर पालिका अध्यक्ष बुगल दुबे, रेशम लाल यादव ,बी एन शुक्ला, अशोक पांडे ,विमल सिंह, जना राम कर्स ,अरुनीश तिवारी , विशाल शुक्ला ,सुशील तिवारी ,दिलेश्वर बंजारे जी उपस्थित थे!

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!