Uncategorized

छत्तीसगढ़ के नये मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए ली कलेक्टर-एसपी की बैठक


कहा सादगी के साथ जन सेवा करना हमारी पहली प्राथमिकता

किसानों के ऋण माफी और ढाई हजार रूपए प्रति क्विंटन धान खरीदी के अमल पर निर्देश

धान का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर नहीं छूटना चाहिए एक भी ट्रक

कानून व्यवस्था पर हो सख्ती से पालन

कवर्धा- छत्तीसगढ़ के नये मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और मंत्री द्वय श्री टी.एस. सिंह देव एवं श्री ताम्रध्वज साहू ने आज शाम मंत्रालय से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए प्रदेश के सभी कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में नई सरकार को नई जिम्मेदारी के साथ काम करना है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार घोषणा पत्र के अनुसार काम करेगी। उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण के तत्काल बाद किसानों का ऋण माफी और ढाई हजार रूपए प्रति क्विंटल धान खरीदने पर अमल शुरू कर दी गई है। श्री बघेल ने कहा कि सीमावर्ती राज्यों में धान की अवैध आवक नहीं हो इस पर प्रभावी नियंत्रण हो, अवैध परिवहन करते पाये जाने पर एक भी ट्रक नहीं छूटनी चाहिए। 

बैठक में जिलेवार धान खरीदी, उसके रख-रखाव, किसानों को भुगतान की स्थिति सहित विभिन्न विषयों पर कलेक्टरों से जानकारी ली गई। मुख्यमंत्री ने असामयिक वर्षा से कृषि एवं उद्यानिकी फसलों के नुकसान का आकलन कर राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत एक सप्ताह के भीतर जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने वन अधिकार पट्टों का वितरण, मोबाईल वितरण के तहत बांटे गए एवं शेष बचे मोबाईलों की जानकारी, सूखे की स्थिति, जलाशयों में जल भराव की स्थिति आदि की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों से कहा कि मनरेगा का भुगतान समय-सीमा पर सुनिश्चित करने तथा नामांतरण, बटवारा, डायवर्सन आदि के कार्यो का त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे फाईलों का निराकरण त्वरित रूप से करें, वे भय मुक्त वातावरण में कार्य करें और जनहित के मुद्दों पर उनसे कभी भी उनसे बात कर सकते हैं। उन्होंने नये कार्य शुरू नहीं करने तथा जनप्रतिनिधियों का सम्मान करने के भी निर्देश दिए। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था का सख्ती से पालन हो, अपराधियों को संरक्षण नहीं मिलनी चाहिए तथा पुलिस के प्रति जनता में भय नहीं होना चाहिए। बैठक में श्री टी.एस. सिंह देव ने महाविद्यालयीन छात्रों के साथ छेड़खानी की घटना नहीं हो, इसके लिए नियमित रूप से दैनिक व्यवस्था हो तथा महाविद्यालयों में सीसी टी व्ही कैमरा एवं महिला पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था हो। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा के तहत लंबित पेंशन प्रकरणों एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों के रख-रखाव की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में श्री ताम्रध्वज साहू ने राज्य और केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं के क्रियान्वयन में व्यवहारिक कठिनाई होने पर उनमें परिवर्तन से संबंधित प्रस्ताव तैयार करने को कहा, ताकि आगामी वार्षिक बजट में शामिल किया जा सकें। उन्होंने वृक्षारोपण की अद्यतन स्थिति तथा हर जिले में खेल मैदान के लिए एक एकड़ जमीन आरक्षित करने का प्रस्ताव तैयार करने को कहा। वीडियो काफ्रेसिंग में कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह, जिला पंचायत के सीईओ श्री कुंदन कुमार, अपर कलेक्टर श्री जे.के.ध्रुव एवं पी.एस.ध्रुव तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेश्वर नाग उपस्थित थे।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!