355 रूपए प्रति क्विंटल में हो गन्ना की खरीदी – मोतीराम चंद्रवंशी
कवर्धा – धान के साथ गन्ना का मूल्य नही बढ़ाने पर पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी ने प्रदेश सरकार को किसान विरोधी बताया है । उन्होंने घोषणापत्र के अनुरूप तुरंत ही 355 रूपए प्रति क्विंटल की दर से गन्ना खरीदने तथा पूर्व सरकार की भांती 50 रूपए प्रति क्विंटल गन्ना किसानों को बोनस देने की माॅंग की है ।
पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी ने कहा है कि कांग्रेस के भूपेश सरकार ने घोषणापत्र के अनुरूप धान के साथ गन्ना के मूल्य में वृद्धि न करके सरकार ने किसानों के उम्मीदों पर पानी फेर दिया है । किसानों ने बहुत उम्मीद से कांग्रेस को वोट दिया था, किसान अब खेतों से गन्ना लेकर कारखाना पहुॅंच रहे है । लेकिन मूल्य में वृद्धि नही होने से कांग्रेस ने किसानों को निराश कर दिया है । कवर्धा सहित आसपास के जिलों में बहुसंख्या में किसान गन्ना का फसल लेते है । उनके आर्थिक सुदृढ़ता के लिए भारतीय जनता पार्टी शक्कर कारखानों का सफलतम संचालन कर नए कारखाना की स्थापना भी किया । लेकिन गंगाजल उठाकर कसम खाने वाले कांग्रेस पार्टी की प्रदेश सरकार द्वारा खरीद सीजन में भी धान के साथ गन्ना के समर्थन मूल्य को नही बढ़ाया जाना, किसानों के साथ छलावा है । श्री चंद्रवंशी ने गन्ने का मूल्य 355 रूपए प्रति क्विंटल की भाव से खरीदने तथा पूर्व सरकार की भांती 50 रूपए प्रति क्विंटल किसानों को बोनस देने की प्रदेश सरकार से माॅंग की है ।