कबीरधाम
कबीरधाम जिले के पहाड़ी इलाकों के लिए बरदान साबित हुई “बाइक एम्बुलेंस”
कवर्धा- कबीरधाम जिले के सुदूर और दुर्गम पहाड़ी इलाको में रहने वाले के लिए “बाइक एम्बुलेंस” बरदान साबित हो रही है। कबीरधाम कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने इस बाइक एम्बुलेंस को चला कर देखा। स्वास्थ्य विभाग के अमले ने बताया की बाइक एम्बुलेंस आने के बाद ‘संस्थागत प्रसव” में इजाफा हुआ है। लिहाजा इससे शिशु मातृत्व मृत्यु दर में कमी भी आई है। कवर्धा जिला मुख्यालय से यह सुदूर वनांचल क्षेत्र 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहाँ अतिपिछड़ी जनजाति “बैगा समुदाय” निवास करते है।