कलेक्टर ने वनांचल ग्राम दलदली और मगरवाड़ा में लगाई चौपाल
ग्रामीणों की मांग पर दलदली में दो और नए हैंडपंप, बिजली लाईन सुधारक और मगरवाड़ा की समस्याएं दूर करने जनपद सीईओ को दिए निर्देश
मगरवाड़ा के मिनी आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए मिली सैद्धांतिक सहमति
कवर्धा- कबीरधाम जिले के आदिवासी बैगा बाहुल्य बोड़ला विकासखण्ड के सुदूर दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों के वनांचल ग्राम दलदली, केसर्मदा, तरेगाव जंगल, मगरवाड़ा सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों का कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने सघन दौरान किया। कलेक्टर ने वनांचल ग्राम मगरवाड़ा और दलदली में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याए भी सुनी और उनके समस्याओं का निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों के निर्देशित भी किए। कलेक्टर ने मगरवाड़ा में संचालित मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए भवन निर्माण की सैद्धांतिक सहमति दी। राजस्व पखवाड़ा के तहत आयोजित ग्राम साभाओं में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेंद सिंह और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुंदन कुमार शामिल हुए। कलेक्टर ने बोड़ला-दलदली मार्ग के निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने वनांचल ग्राम दलदली में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस चौपाल कार्यक्रम में ग्राम पंचायत दलदली, केसर्मदा, बांकी, चेन्द्रादादर, भुरसीपकरी सहित पहाड़ी इलाके के विभिन्न ग्रामों के ग्रामीणजन शामिल हुए। कलेक्टर ने चौपाल लगाकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास के निर्माण मूलक कार्यों, रोजगार मूलक कार्यों और ग्राम पंचायतों को मिलने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने ग्रामीणों की मांग पर दलदली ग्राम में पेयजल सुविधाओं के विस्तार के लिए दो और नए हैण्ड पम्प खनन करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने वनांचल क्षेत्रों में हो रही अघोषित बिजली कटौति की समस्याएं दूर करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्रामीणों की मांग पर पहाड़ी क्षेत्रों के ग्राम पंचायतों के लिए अलग से बिजली लाईन कर्मी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग के अधिकारी ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर लाईन कर्मी की व्यवस्था कर ली जाएगी। चौपाल कार्यक्रम में दलदली के ग्रामीणों ने मनरेगा के तहत सड़क निर्माण कार्यां की मजदूरी भूगतान के लंबित प्रकरणों की शिकायत की। कलेक्टर ने मजदूरी भुगतान के लंबित प्रकरणों की सभी समस्याओं को दूर करने के लिए जनपद पंचायत के मुख्यकार्यालन अधिकारी को निर्देश् दिए। कलेक्टर ने जनपद पंचायत सीईओ के निर्देशित करते हुए कहा कि पांच दिनों के भीतर मजदूरी संबंधित सभी प्रकरणों का निराकरण कर अवगत कराए। उन्होनें वनांचल ग्रामों का सतत दौरा करने और पंचायत एवं ग्रामीण विकास से संबंधित सभी स्वीकृत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने महात्मागांधी राष्ट्रीय रोजगार कार्यक्रम के तहत रोजगार मूलक कार्यों की जानकारी ली। कलेक्टर ने केंसर्मदा ग्राम पंचायत के व्यवस्थान कार्यों का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने व्यस्थापन कार्यों में तेजी लाने और बिजली,पानी,सड़क, जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। केसर्मदा में दो और नए हैण्ड पम्प खनन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने मगरवाड़ा में चौपाल लगाकर समाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत मिलने वाली पेशन राशि भुगतान, छत्तीसगढ़ खाद्यान्न योजना के तहत मिलने वाले राशन समाग्रियों सहित अन्य समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। ग्रामीणों ने मगरवाड़ा जलाशय के सिचाई के लिए प्रस्तावित नहर नाली निर्माण कार्य के सर्वेक्षण कार्य को पुनःकराने की मांग की। कलेक्टर ने कहा कि इससे लिए जल्द ही कमेटी का गठन समस्याओं के दूर करने का प्रयास किया जाएगा। कलेक्टर ने मगरवाड़ा के समाजिक सुरक्षा पेंशन के लंबित राशि भूगतान प्रकरणों की समस्याओं को दूर करने के लिए जनपद पंचायत सीईओ के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मगरवाड़ा में संचालित मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए नए भवन निर्माण की सैद्धांतिक सहमति दी। कलेक्टर ने इसके लिए जनपद सीईओ को ग्राम पंचायत के माध्यम से प्रस्ताव जिला कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान बोडला अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अभिषेक अग्रवाल, जनपद सीईओ श्री एमके साहू, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कार्यपालन अभियंता श्री आरआर धनंजय,सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।